Table of Contents
TVS Radeon EMI plan: भारतीय बाजार में एक बाइक अपने लाजवाब कलर के वजह से बहुत फेमस हो रही है. अगर आप भी कोई कम कीमत में आने वाली स्पोर्ट लुक में शानदार बाइक ढूंढ रहे हैं. तो यह पोस्ट आपके लिए गुड न्यूज़ साबित हो सकता है. TVS Radeon की यह बाइक 109 सीसी के इंजन के साथ आती है जिसकी ऑन रोड दिल्ली कीमत 75,335 हजार रुपया है. और इस बाइक को आप कम किस्तों पर भी खरीद सकते हैं. आगे इस बाइक की और जानकरी दी गयी है.
TVS Radeon On Road price
टीवीएस रेडियन के ऑन रोड कीमत की बात करें तो यह बाइक भारतीय बाजार में तीन वेरिएंट के साथ उपलब्ध है. जिसके ड्रम वेरिएंट की कीमत दिल्ली में 75,335 हजार रुपए है. इस बाइक के डिजिटल ड्रम वेरिएंट की कीमत 91,022 हजार रुपए हैऔर इस बाइक के तीसरे वेरिएंट की कीमत 95,418 हजार रुपए है.
TVS Radeon EMI Plan
TVS Radeon EMI plan: TVS Radeon की इस शानदार बाइक को अगर आप खरीदना चाहते हैंतो इसको नगद न खरीद के किस्तों पर भी खरीद सकते हैं जिसमे 7000 हजार रुपया की डाउन पेमेंट करके आगे 3 सालो के लिए 9.7 इंटरेस्ट रेट के साथ 2,129 हजार रुपया प्रति महीने की क़िस्त बनवा कर घर लेजा सकते हैं.
TVS Radeon Feature list
अगर टीवीएस रेडियन के फीचर की बात करें तो इसमें बहुत से पिक्चर दिए जाते हैं जैसे की डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, स्पीडोमीटर, टेकोमीटर,ओडोमीटर, ट्रिप मीटर, टीडीएस इन तेलुगू, कन्वेंशनल आल गैर सेल्फ, समय देखने के लिए घड़ी, कैरी हुक, सर्विस ड्यू इंडिकेटर, हैलोजन हेडलाइट, टेल लाइट बल्ब, टर्न सिंगल लैंप बल्ब, Drls जैसी बहुत सी सुविधा इस बाइक में दी जाती है.
Feature | Description |
Instrument Console | Digital |
USB Charging Port | Yes |
Speedometer | Digital |
Tachometer | Digital |
Tripmeter | Digital |
Odometer | Digital |
Additional Features | TVS Intelligo and Integrated Starter Generator System, Convenient all Gear Self-Start, Pillion Gear Rail With Carrier, Lady Pillion Handle With Hook |
Seat Type | Single |
Body Graphics | Yes |
Clock | Yes |
Passenger Footrest | Yes |
Carry Hook | Yes |
Highlight
TVS Radeon Engine
इस शानदार बाइक को ताकत देने के लिए इसमें टंकी के निचे 109.71 सीसी का फोर स्ट्रोक का दूर लाइफ इंजन दिया जाता है. जो की 8.19 PS के साथ @ 7350 rpm की पावर को प्रोड्यूस करता है और इसकी मैक्स टॉर्क 8.7 Nm के साथ @ 4500 rpm की मैक्स टॉर्क को यह इंजन प्रोड्यूस करता है. इस इंजन के साथ इस बाइक में 10 लीटर की टंकी दी जाती है. जो कि इसको 73 किलोमीटर पर लीटर का माइलेज निकाल करके देती है. और उसके साथ इस बाइक में चार स्पीड गियर बॉक्स दिए जाते हैं.
TVS Radeon Suspension and brake
टीवीएस रेडियन के सस्पेंशन और हार्डवेयर की बात करें तो इस बाइक में आगे की ओर टेलीस्कोप आयल डंप शक अब्जॉर्बर सस्पेंशन दिया जाता है और पीछे की तरफ एडजेस्टेबल हाइड्रोलिक शॉक अब्जॉर्बर सस्पेंशन दिया जाता है. बेहतरीन ब्रेकिंग के लिए इसमें दोनों पहियों पर ड्रम ब्रेक के साथ इसको जोड़ा गया है और इसके डिस वेरिएंट में दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक की सुविधा दी जाती है.
TVS Radeon rivals
टीवीएस रेडियन का मुकाबला भारतीय बाजार में हीरो होंडा प्लस, बजाज प्लैटिना 125, और ड्यूक 125 जैसी बाइक से होता है.