Table of Contents
Top Romantic Comedies Movies Netflix: स्वागत है आपका हमारे एक और बेहतरीन Business में आज के Business में. हम Netflix पर उपलब्ध टॉप Romantic कॉमेडी (Top Romantic Comedies Movies Netflix) Movies के बारे में बात करने जा रहे हैं. इस लिस्ट में हमें एक से बढ़कर एक Romantic कॉमेडी movies देखने को मिलेगी. हर साल ढेर सारी Romantic कॉमेडी movies रिलीज होती है. उनमें से ढेर सारी movies Netflix पर उपलब्ध है. आप घर बैठे इन Movies का आनंद उठा सकते हैं.
5 Top Romantic Comedies Movies Netflix
Movie Title | Cast |
Dream Girl 2 | Ayushmann Khurrana, Ananya Pandey |
Lust Stories 2 | Vijay Varma, Kajol, Tamannaah Bhatia etc |
Tu Jhoothi Main Makkaar | Ranbir Kapoor, Shraddha Kapoor |
Khusi | Vijay Deverakonda |
Motichoor Chaknachoor | Nawazuddin Siddiqui, Atiya Setty |
Dream Girl 2 (ड्रीम गर्ल 2)
आयुष्मान खुराना बॉलीवुड के एक दिग्गज कलाकार है. उनकी यह Movie Romantic कॉमेडी (Top Romantic Comedies Movies Netflix) के श्रेणी में पहले नंबर पर आती है. उन्होंने एक से बढ़कर एक Movies में काम किया है. उनकी इस Movie में आपको अनन्या पांडे, समेत परेश रावल जैसे बेहतरीन कलाकार दिख जाएंगे. इस Movie में आपको रोमांस के साथ ही अच्छी खासी कॉमेडी का डोज प्रदान किया जाएगा. अगर आप Romantic कॉमेडी के लवर है तो यह Movie आपको जरूर पसंद आएगी.
Lust Stories 2 (लस्ट स्टोरीज 2)
Netflix ने अपने Romantic कॉमेडी (Top Romantic Comedies Movies Netflix) की सीरीज में लस्ट स्टोरी टू को भी रखा है. यह Netflix Romantic लिस्ट में दूसरे नंबर पर आती है. इसमें आपको कलाकारों की एक लंबी चौड़ी लिस्ट देखने को मिल जाएगी. इसमें तमन्ना भाटिया, विजय वर्मा, काजल, मृणाल ठाकुर जैसे बेहतरीन कलाकार दिखेंगे. इस सीरीज का भाग एक भी लोगों को काफी पसंद आया था. लस्ट स्टोरी भाग 1 को 2018 में एमी नॉमिनेशन भी मिला था. यह फिर आपको कई मायनों में पसंद आ सकती है.
Tu Jhoothi Main Makkaar (तू झूठी मैं मक्कार)
रणबीर कपूर अपनी Movie एनिमल को लेकर इन दीनों सुर्खियों में छाए हुए हैं. लेकिन कुछ महीनो पूर्व ही उनकी Movie तू झूठी में मक्कार रिलीज हुई थी. यह एक Romantic Comedies मूवी है. इस मूवी को Netflix रोम कॉम बेस्ट मूवीस (Top Romantic Comedies Movies Netflix) के तीसरे नंबर पर रखा गया है. इसमें आपको रणबीर कपूर के साथ ही श्रद्धा कपूर और डिंपल कबाड़िया जैसे बेहतरीन कलाकार देखने को मिलेंगे. इस Movie में रोमांस के साथ ही कॉमेडी का भरपूर मिश्रण प्रदान किया जा रहा है.
Khusi (खुशी)
यह Movie वर्ष 2023 में रिलीज हुई है. इस Movie में हमें विजय देवरकोंडा के साथ ही समंथा भी दिखती है. विजय देवरकोंडा को हिंदी भाषा में भी काफी पहचान मिल चुकी है. अब उनकी Movie को बॉलीवुड में भी खूब पसंद किया जाता है. अगर आप विजय देवरकोंडा के फैन है, तो यह आपको जरूर देखनी चाहिए. इस Movie की कहानी को भी बड़े रचनात्मक तरीके से लोगों के समक्ष प्रस्तुत की गई है. साथ ही विजय की बेहतरीन परफॉर्मेंस आपको आश्चर्यचकित कर सकती है.
Motichoor Chaknachoor (मोतीचूर चकनाचूर)
इस Movie में हमें बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी दिखेंगे. नवाज के साथ ही इस Movie में अतिया शेट्टी भी दिखती है. इस Movie की कहानी को काफी रोचक तरीके से लिखा गया है. यह Movie आपको कई मायनों में पसंद आ सकती है. इस Movie में एक 40 वर्ष के युवक की कहानी को दिखाया जाता है, जो दुबई से वापस आया है. यह युवक शादी करना चाहता है कहानी इसी व्यक्ति के इर्द-गिर्द घूमती है. यह Top Romantic Comedies Movies Netflix की लिस्ट में पांचवे नम्बर पर आता है.
ऐसे ही बेहतरीन Business को पढने के लिए जुड़े रहे khabrfactory.com पर !

Read More

5 Best Movies Of Vikrant Massey: विक्रांत की ये फिल्में देख, आप भी उनके दीवाने हो जाएंगे !