Table of Contents
SJVN Share Price Today: पिछले 1 महीने में SJVN के शेयरों में 17% की गिरावट आई है। हालांकि, पिछले 6 महीनों में SJVN ने 90% का रिटर्न दिया है।
SJVN Share Price Today
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने सरकारी बिजली उत्पादक कंपनी SJVN की कुल 5,515 करोड़ रुपए लागत की चार परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित कर दी है। वहीं पीएम मोदी जी ने तीन प्रोजेक्ट की आधारशिला रखी है। यह सोलर एनर्जी परियोजनाएं उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, असम में स्थित है। एक बयान के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी जी ने तेलंगाना के आदिलाबाद से ऑनलाइन माध्यम से चार बिजली स्टेशन को राष्ट्र को समर्पित किया।
Hon’ble Prime Minister @narendramodi virtually dedicated @SjvnLimited 's 60 MW Naitwar Mori Hydro Power Station,75MW Parasan, 75MW Gurhah & 50MW Gujrai Solar Power Station in Adilabad, Telangana.#SJVN @PMOIndia @OfficeOfRKSingh @MinOfPower @power_pib @PIBHyderabad @PTI_News @ANI pic.twitter.com/nIVjFKshHv
— SJVN Limited (@SjvnLimited) March 4, 2024
इनमें उत्तराखंड में 60 मेगावाट क्षमता का नेटवर्क मोरी हाइड्रो पावर स्टेशन और उत्तर प्रदेश में 75 मेगावाट क्षमता का प्रसारण और सोर ऊर्जा स्टेशन 75 मेगावाट क्षमता का गुरहा सोर ऊर्जा स्टेशन और 50 मेंगावाट क्षमता का गुजराई और सोर ऊर्जा स्टेशन शामिल हैं।
इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने तीन परियोजनाओं 382 मेगावाट के सुन्नी बांध पनबिजली परियोजना हिमाचल प्रदेश में 15 मेगावाट ‘नांगल फ्लोटिंग’ सौर ऊर्जा परियोजना और असम में 70 मेगावाट सौर ऊर्जा परियोजना की आधारशिला भी रखी है।
CMD, SJVN, Smt. Geeta Kapur & Director (Fin.), SJVN, Shri Akhileshwar Singh were present at the ceremony in Telangana. In Corporate HQ, Shimla, Sh. Salil Shamshery, ED (IT&SE), Sh. Chandra Shekhar Yadav, ED (HR) & senior officials virtually joined the ceremony.
— SJVN Limited (@SjvnLimited) March 4, 2024
पब्लिक सेक्टर की पावर कंपनी एसजेवीएन ने कहा है कि यह प्रोजेक्ट वर्ष 2017 तक शुद्ध रूप से शून्य कार्बन उत्सर्जन वाली अर्थव्यवस्था हासिल करने के देश के लक्ष्य में योगदान देगी।
SJVN Share Price Today: क्या है शेयर का हाल
SJVN Share फिलहाल 121.15 रुपए पर कारोबार कर रहा है। पिछले 1 महीने में एसजेवीएन के शेयर में 17% के गिरावट देखने को मिली। हालांकि, पिछले 6 महीने में एसजेवीएन ने 90% का रिटर्न दिया। इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में 30% की रैली देखने को मिली। वहीं एकसाल में इसने 270% का बंपर मुनाफा कराया है। एसजेवीएन के शेयर का 52 वीक हाई 170.50 रुपए है, जबकि 52 वीक लो 30.40 रुपए है।