Table of Contents
अपने दमदार डांस कला के लिए पूरे दुनिया में मशहूर Sapna Choudhary को तो आप लोग भली भांति जानते होंगे। एक लटके झटके से पूरा भारत हिला देने वाली Sapna Choudhary को आज बच्चा-बच्चा जानता है। लोग उनके डांस के दीवाने इस कदर है कि उनके डांस वीडियो लोग बेसब्री से इंतजार करते हैं।
सपना चौधरी को लेकर फैंस की दीवानगी इस कदर है। इस बात का उदाहरण हमें कई बार देखने को मिल चुका है, वह जहां भी जाती है पूरा धमाल मचा देती हैं। आए दिन अपने डांस वीडियो के कारण सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। एक बार फिर से सपना चौधरी का एक डांस वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। Sapna Choudhary को देखने के लिए जहां पूरा गांव उमर पड़ा था। वही उनके डांस अंदाज को देखने के लिए दर्शन दीवाने हो गए थे।
Sapna Choudhary viral video
दरअसल हाल में ही सपना चौधरी का एक डांस वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वह एक गांव में “कलश का टीका” गाने पर परफॉर्म कर रही थी। उनका परफॉर्मेंस लोगों को काफी ज्यादा पसंद आया।
यूट्यूब पर Sapna Choudhary के इस डांस वीडियो को टी-सीरीज हरियाणवी चैनल ने बीते दिन 17 नवंबर को ही अपलोड किया। उसके बाद ही इस वीडियो को लाखों में भी उसे मिल गए इतना ही नहीं कमेंट सेक्शन पर लोगों ने जमकर तारीफ की। कई लोगों का मानना है कि सपना चौधरी एक बेस्ट डांसर है उनके जैसा और कोई नहीं।
ये था डांस वीडियो
आप वायरल वीडियो में Sapna Choudhary को खुले आसमान के नीचे सफेद रंग के सलवार सूट में कलश का टीका गाने पर परफॉर्म करते हुए देख सकते हैं। सामने उतावली हो रही जनता को भी देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। आपको तो पता ही है जब Sapna Choudhary अपने रंग में आती है तो वह किस प्रकार की कमर लचकती है, जैसे दशक के दिलों पर सीधा असर करती है।
कलश का टीका एक बहुत पॉपुलर हरियाणवी गाना से कोमल चौधरी ने गया है। इस गाने को ऑफिशल वीडियो में भी मयुल चुटाली के साथ Sapna Choudhary ही है इस गीत को विशु बाबा ने जबकि म्यूजिक कंपोज आरके क्रू ने किया है।
सिनेमा और मनोरंजन से संबंधित ऐसी ढेर सारी खबरों पर सटिकतम टिप्पणी के साथ Article को पढ़ने के लिए हमारे प्लेटफार्म khabrfactory.com के साथ जुड़े रहे धन्यवाद!