Table of Contents
Poco M6 Pro 5G New Variant launched in India- पोको अपने बजट Phone की वजह से जाना जाता है, पोको ने अगस्त में Poco M6 Pro 5G को लांच किया था, जो की एक बजट 5G smartphone था, हालही में पोको ने इसमें एक और वेरीएंट लांच किया है, जो 8GB रैम और 256GB के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है, जो की एक बड़ा अपडेट है, इस बजट प्राइस पॉइंट पे और कोई भी इतना बड़ा स्टोरेज नहीं प्रोवाइड करती, पोको के इस वेरीएंट को मार्किट में लांच होते ही बाकि smartphone कम्पनियों के तो मानो होश उड़ गये है, क्युकी पोको एक 5G Phone के साथ 256GB का बड़ा स्टोरेज दे रहा है, चलिए देखते है Phone में और क्या-क्या अपडेट देखने को मीला है.
Poco M6 Pro 5G New Variant Display
Poco M6 Pro 5G New Variant Display- इस Phone में 6.79 इंच का बड़ा IPS LCD डिस्प्ले मिलता है, यह एक पंच होल टाइप डिस्प्ले है, इसमें 1080 x 2460 पिक्सेल रेज़ोलुसन और 396 ppi का पिक्सेल डेंसिटी मिल जाता है, इसको Corning Gorilla Glass v3 का प्रोटेक्शन मिलता है, जो की काफी बेस्ट क्वालिटी का प्रोटेक्शन है, साथ ही में इसमें 550 निट्स का पीक ब्राइटनेस देखने को मिलता है, और 90 गीगा हर्टज़ का रिफ्रेश रेट मिल जाता है, जिससे गेमिंग और मल्टीमीडिया एक्स्पीरिएंस काफी अच्छा हो जाता है.
Poco M6 Pro 5G New Variant Battery
Poco M6 Pro 5G New Variant Battery- इस Phone में 5000 mAh का एक बड़ा लिथियम पोलिमर Battery मिलता है, जो की रिमूवेबल नहीं है, इसके साथ एक USB type-c मॉडल 18W का fast charger मिलता है, जो की इस प्राइस पॉइंट पे आम बात है, इस चार्जर से इस Phone को फुल चार्ज होने में लगभग डेढ़ घंटे का समय लग जायेगा, लेकिन एक बार यह Phone फुल चार्ज हो जाने के बाद कम से कम आठ से नौ घंटे का Battery बैकअप देता है.
Poco M6 Pro 5G New Variant Camera
Poco M6 Pro 5G New Variant Camera- इस Phone में ड्यूल camera सेटअप मिलता है, जिसमे इसका प्राइमरी camera 50MP का वाइड एंगल और दूसरा 2 MP का डेप्थ camera मिल जाता है, इस बजट फ्रेंडली smartphone के camera में काफी सारे फीचर्स भी मिलते है, जैसे 10x ज़ूम, ऑटो फ़्लैश, फेस डिटेक्शन, फिल्टर्स, टच तो फोकस और वौइस् शटर है, इससे आप 1080p @ 30 fps पर विडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है, बात करें इसके फ्रंट camera की तो इसमें एक 8 MP का वाइड एंगल प्राइमरी camera मिल जाता है, इससे भी 1080p @ 30 fps तक विडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है.
Poco M6 Pro 5G New Variant Specification
Poco M6 Pro 5G New Variant Specification– इसमें 8GB RAM और 256GB का बड़ा स्टोरेज देखने को मिलता है, और साथ ही में Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 का दमदार प्रोसेसर मिल जाता है, जो इस प्राइस पॉइंट में और किसी Phone में नहीं देखने को मिलता, और इसमें आउट ऑफ़ दि बॉक्स Android v13 मिलता है, चलिए देखते है इस Phone का पूरा स्पेसिफिकेशन.
Component | Specification |
Ram | 8GB LPDDR4X |
Storage | 256GB UFS 2.2 |
Battery | 5000 mAh with 18W fast charger |
Front Camera | 8MP |
Rear Camera | 50MP+2MP |
Network Support | TRUE 5G+4G |
Display | 6.79 inches (17.25 cm) IPS LCD display |
OS | Android v13 |
Processor | Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 |
Weight (g) | 199g |
Sensors | Fingerprint Sensor, Light sensor, Proximity sensor, Accelerometer, Compass |
Poco M6 Pro 5G New Variant Price & Offers
Poco M6 Pro 5G New Variant Price & Offers- इस Phone में दो कलर आप्शन मिल जाते है, फारेस्ट ग्रीन और पॉवर ब्लैक इस Phone को लांच करने के साथ ही कम्पनी पे इसपे 2000 का discountदे दिया है, जो की कुछ ही समय तक है, यह Phone Flipkart पे मात्र ₹14,999 का मिल जायेगा, अगर आप इस Phone को खरीदते समय एचडीएफसी बैंक का क्रेडिट कार्ड यूज़ करते है, तो आपको तुरंत 500 से 1000 तक का discount मिल जायेगा, आप इसपे अपना पुराना Phone एक्सचेंज भी कर सकते है, जिसका आपको काफी अच्छा प्राइस मिल जायेगा.