OTT Releases This Week: इस हफ्ते OTT पर रिलीज़ हुई ये धमाकेदार सीरीज !

OTT Releases This Week: हमारे एक और बेहतरीन आर्टिकल में आपका स्वागत है. आज के इस आर्टिकल में हम बात करने जा रहे हैं इस हफ्ते रिलीज (OTT Releases This Week) हुई बेहतरीन वेब सीरीज के बारे में. इस हफ्ते हमने ओटीटी पर एक से बढ़कर एक बेहतरीन वेब सीरीज को रिलीज होते हुए देखा है. इस लिस्ट में हमें बॉलीवुड के एक से बढ़कर एक अभिनेताओं की वेब सीरीज देखने को मिलेगी. अगर आप ओटीटी पर वेब सीरीज देखने के शौकीन है तो यह हफ्ता आपके लिए काफी दिलचस्प रहने वाला है.

इस लिस्ट (OTT Releases This Week) में आपको मारधाड़, एक्शन, रोमांस, क्राईम थ्रिलर इत्यादि सब देखने को मिल जाएगा. कई बार ऐसा होता है जब हम बाहर जाना पसंद नहीं करते और घर पर ही फिल्मों का आनंद उठाते हैं. अगर आप भी उन व्यक्तियों में से एक हैं जो घर पर ही फिल्में व वेब सीरीज देखना पसंद करते हैं, तो यह आर्टिकल आपके काम आ सकता है.

OTT Releases This Week

Series NamePlatform
The Freelancer: The ConclusionDisney Plus Hotstar
ImMATURE Season 3Amazon Prime Video
The Crown: Season 6 Part 2Netflix
Reacher: Season 2Amazon Prime Video
Death’s Game Amazon Prime Video
OTT Releases This Week

The Freelancer: The Conclusion

इस वेब सीरीज की चर्चा बड़े लंबे समय से हो रही है. इसमें हमें एक से बढ़कर एक दिग्गज कलाकार देखने को मिल रहे हैं. इस वेब सीरीज में मोहित रैना अविनाश कामत का रोल प्ले करते हुए दिख रहे हैं. इस सीरीज में हमें मारधाड़, एक्शन देखने को मिल जाएगा. इस सीरीज को आप disney+ हॉटस्टार पर देख सकते हैं. अगर सपोर्टिंग कास्ट की बात करें तो अनुपम खेर, सुशांत सिंह जैसे बेहतरीन कलाकार इसमें दिख रहे हैं. यह सीरीज 15 दिसंबर को रिलीज हुई है. इस लिस्ट (OTT Releases This Week) में हमें ये पहले नंबर पर दिख जायेगा.

ImMATURE Season 3

इमैच्योर सीजन 3 एक बेहद ही चर्चित सीरीज है. यह एक रॉमकॉम ड्रामा सीरीज है. इसमें हमें ढेर सारे कॉमेडी फैक्टर देखने को मिलेंगे. यह सारे कॉमेडी फैक्टर मिलकर के लोगों को हसाने में पूर्ण रूप से सक्षम है. इस वेब सीरीज में हमें ओमकार कुलकर्णी, नमन जैन जैसे कलाकार दिखेंगे. यह वेब सीरीज 15 दिसंबर को रिलीज हुई है. आप इसे अमेजॉन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं. इस लिस्ट में हमें ये दुसरे नंबर पर दिख जायेगा.

The Crown: Season 6 Part 2

यह एक हिस्टॉरिकल ड्रामा सीरीज है. यह इस हफ्ते सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली ड्रामा सीरीज में से एक बन चुकी है. इसमें हमें एक से बढ़कर एक दिग्गज कलाकार दिख जाएंगे. इसमें हमें क्वीन एलिजाबेथ सेकंड के जीवन से जुड़ी हुई रोचक तथ्यों को दिखाया गया है. यह फिल्म सीरीज आपको अवश्य पसंद आएगी. इस लिस्ट (OTT Releases This Week) में हमें ये तीसरे नंबर पर दिख जायेगा.

Reacher: Season 2

पहले सीजन की अपार सफलता के बाद अब इस फिल्म की सीजन 2 को भी रिलीज कर दिया गया है. यह एक एक्शन बेस्ड क्राईम ड्रामा है. सीजन 2 ली के बच्चे के बुरी किस्मत पर आधारित है. इस सीरीज में हमें एक से बढ़कर एक बेहतरीन अभिनेताओं की लिस्ट मिल जाएगी. इसे आप अमेजॉन प्राइम वीडियो के माध्यम से देख सकते हैं. इस लिस्ट (OTT Releases This Week) में हमें ये चौथे नंबर पर दिख जायेगा.

Death’s Game

डेथ गेम एक फेंटेसी थ्रिलर सीरीज है. इसमें हमें एक बेहतरीन कहानी को बड़े ही उत्कृष्ट तरीके से प्रदर्शित की हुई मिलेगी. इस सीरीज में हमें एक दमदार कास्टिंग के साथ ही उत्तम निर्देशन भी देखने को मिलेगा. यह सीरीज 15 दिसंबर को रिलीज की गई है. इस सीरीज को आप अमेजॉन प्राइम वीडियो के माध्यम से देख सकते हैं. इस लिस्ट (OTT Releases This Week) में हमें ये पहले पांचवे पर दिख जायेगा. ऐसे ही बेहतरीन Article के जुड़े रहे हमारे साथ khabrfactory.com पर !

Leave a comment

Billie Eilish Nude Pussy & Sexy Tits Pictures WWE Bad Blood 2024: Epic Feuds, Hell in a Cell and High-Stakes Matches Anne Hathaway Confirms ‘Princess Diaries 3’ – Get Ready for More Royal Joker: Folie à Deux Ending Explained – What’s Next for the Joker Saga? Musicians Flee Orlando Festival After Kyle Rittenhouse Invite
Billie Eilish Nude Pussy & Sexy Tits Pictures WWE Bad Blood 2024: Epic Feuds, Hell in a Cell and High-Stakes Matches Anne Hathaway Confirms ‘Princess Diaries 3’ – Get Ready for More Royal Joker: Folie à Deux Ending Explained – What’s Next for the Joker Saga? Musicians Flee Orlando Festival After Kyle Rittenhouse Invite