यूजर्स की बल्ले-बल्ले 50 MP कैमरे वाला ये तगड़ा फोन, बस इतने कीमत पर होगा लॉन्च जानें, लॉन्च डेट

Moto G34 5G Launch Date in India: मोटोरोला स्मार्टफोन, निर्माता कंपनी ने अपने एक और 5G स्मार्टफोन, को भारतीय मार्केट में लॉन्च करने के लिए मंजूरी दे दी है। ये फोन कम बजट पर अच्छे फीचर के साथ लॉन्च होगा। इस फोन का सबसे बड़ा खासियत ये है। की कम कीमत के बाद भी इसमें 50 MP का तगड़ा कैमरा दिया गया है। अगर आप भी Moto G34 5G फोन, को खरीदना चाहते हैं। तो इस लेख में अंत तक बने रहिए। आज के इस सीरीज में आपको Moto G34 5G Launch Date in India के साथ-साथ इसके सभी स्पेसिफिकेशन की जानकारी मिल जाएगी।

Moto G34 5G Launch Date in India

Motorola का ये आने वाला नया 5G स्मार्टफोन, Moto G34 5G बस कुछ ही दिनों में लॉन्च हो जायेगा। मोटोरोला कंपनी के X अकाउंट पर Motorola India ने एक टीचर शेयर करते हुए पोस्ट में लिखा है। की ये फोन, 9 जनवरी 2024 को फ्लिपकार्ट की वेबसाइट पर पेश कर दिया जायेगा।

Moto G34 5G Specification

मोटोरोला का ये नया 5G स्मार्टफोन, Moto G34 5G एंड्रॉयड वर्जन 14 के साथ पेश होगा। सस्ते दामों पर काफी अच्छा फीचर उपलब्ध है। इस फोन में Qualcomm Snapdragon 695 के तगड़े प्रोसेसर को लगाया गया है। इसके अलावा कई बेहतरीन फीचर मौजूद हैं। जिसे आप नीचे टेबल में पढ़ सकते हैं।

SpecificationDetails
Chipset/ProcessorQualcomm Snapdragon 695, 2.2 GHz Octa Core
RAM8 GB + 8 GB Virtual
Internal Storage128 GB + Memory Card (Hybrid), Upto 1 TB
Display6.5 inch OLED, 1080 x 2400 Pixels, 405 PPI, 120 Hz Refresh Rate, Punch Hole Display
Rear Camera50 MP + 2 MP
Front Camera16 MP
Connectivity4G, 5G, VoLTE
Bluetooth & WiFiBluetooth v5.3, WiFi
USB PortUSB Type-C
Battery & Charger5000 mAh, 18W Fast Charger
Operating SystemAndroid v14
SecuritySide Fingerprint Sensor

Moto G34 5G Display

Moto G34 5G में बजट के अनुसार डिस्प्ले काफी बढ़िया दिया गया है। इस फोन, में आपको 6.5 इंच का बड़े साइज में OLED डिस्प्ले स्क्रीन मिल जायेगा। स्क्रीन का रेजोल्यूशन साइज 1080 x 2400 पिक्सल का है। और पिक्सल डेंसिटी (405 PPI) का इसके अलावा 120 Hz का रिफ्रेश रेट भी मौजूद है। इस फीचर से फोन, को स्मूथ चला पाएंगे। साथ ही पंच-होल डिस्प्ले भी शामिल है।

Moto G34 5G Launch Date in India
Moto G34 5G Launch Date in India

Moto G34 5G Camera

Motorola के इस नए 5G स्मार्टफोन, में कैमरा सेटअप की बात करें। तो इसमें आपको डुअल कैमरा सेटअप देखने को मिल जायेगा। जिसमें 50 MP + 2 MP का कैमरा उपलब्ध है। प्राइमरी कैमरे का उपयोग करके फुल एचडी में वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। वहीं सामने की ओर 16 MP का सेल्फी कैमरा भी मिल रहा है। सेल्फी कैमरे के माध्यम से एचडी में वीडियो रिकॉर्ड कर पाएंगे।

Moto G34 5G Launch Date in India
Moto G34 5G Launch Date in India

Moto G34 5G Processor

Moto G34 5G में प्रोसेसर की बात की जाए। तो इसमें आपको Qualcomm का अच्छा खासा प्रोसेसर Snapdragon 695 देखने को मिल जायेगा। ये प्रोसेसर बजट के अनुसार परफॉर्मेंस में काफी अच्छा प्रोसेसर माना जाता है। और ये प्रोसेसर 5G नेटवर्क को भी सपोर्ट करता है।

Moto G34 5G Launch Date in India
Moto G34 5G Launch Date in India

Moto G34 5G Battery & Charger

Motorola के आने वाले इस नए स्मार्टफोन, में बैटरी और चार्जर की बात करें। तो इसमें आपको 5000 mAh का बड़ा बैटरी लाइफ मिल रहा है। और चार्ज करने के लिए। 18W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट USB Type-C पोर्ट के साथ दिया गया है। इस फोन को पूरा फुल चार्ज होने में लगभग 45 मिनट से लेकर 1 घंटे का समय लग सकता है। एक बार पूरा फुल चार्ज होने पर 7 घंटे से लेकर 8 घंटे तक इसका उपयोग कर सकते हैं।

Moto G34 5G Launch Date in India
Moto G34 5G Launch Date in India

Moto G34 5G Price in India

Moto G34 5G फोन, के कीमतों के बारे में बात करें। ये फोन काफी कम बजट में उपलब्ध होगा। 9 जनवरी 2024 को फ्लिपकार्ट की वेबसाइट पर मात्र 11,990 रुपए में मिलने की आशंका जताई जा रही है। फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होने के बाद कीमतों में परिवर्तन देखने को मिल सकता है।

Moto G34 5G Competitors

Motorola के इस नए 5G स्मार्टफोन, Moto G34 5G का मुकाबला लॉन्च होते ही भारतीय मार्केट में Samsung Galaxy M14 और Redmi 13C से होगा। ये दोनों स्मार्टफोन, भी बजट में लगभग Moto G34 5G के आसपास ही आते हैं।

आज के इस लेख में आपको Moto G34 5G Launch Date in India के बारे में जानकारी बताई गई। उम्मीद है इस लेख को पढ़कर आपको Moto G34 5G Launch Date in India के बारे में सभी जानकारी मिल गए होंगे। अगर ये लेख आपको पसन्द आया तो इसे अपने सोशल मीडिया पर शेयर ज़रूर करिएगा। जिस की और लोगों को इसकी जानकारी हो पाए। और ऐसे ही स्मार्टफोन, के ख़बरों को पढ़ने के लिए। Khabrfactory पर जुड़े रहिए।

यह भी पढ़ें।

Leave a comment

Billie Eilish Nude Pussy & Sexy Tits Pictures WWE Bad Blood 2024: Epic Feuds, Hell in a Cell and High-Stakes Matches Anne Hathaway Confirms ‘Princess Diaries 3’ – Get Ready for More Royal Joker: Folie à Deux Ending Explained – What’s Next for the Joker Saga? Musicians Flee Orlando Festival After Kyle Rittenhouse Invite
Billie Eilish Nude Pussy & Sexy Tits Pictures WWE Bad Blood 2024: Epic Feuds, Hell in a Cell and High-Stakes Matches Anne Hathaway Confirms ‘Princess Diaries 3’ – Get Ready for More Royal Joker: Folie à Deux Ending Explained – What’s Next for the Joker Saga? Musicians Flee Orlando Festival After Kyle Rittenhouse Invite