Table of Contents
Monday Motivation: आनंद महिंद्रा देश के नामचीन उद्योगपतियों में शामिल तो हैं ही साथ में उनके सोशल मीडिया प्रजेंस की भी हर कोई तारीफ करता है। सोमवार अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन से कुछ समय पहलेआनंद महिंद्रा ने अपने मंडे मोटिवेशन के लिए भगवान राम से जुड़ा एक पोस्ट शेयर किया है, जो वायरल हो रहा है।
सोमवार के दिन का देशवासियों को सालों-साल से इंतजार था वह अयोध्या राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के साथ खत्म हो गया। चारों ओर श्रीराम के नाम की गूंज ही सुनाई दे रही है। चाहे सोशल मीडिया हो या किसी भी शहर-गांव का गली मोहल्ला, हर तरफ लोग राम भक्ति में लीन नजर आ रहे हैं। ऐसे में सोशल मीडिया पर सेलिब्रिटीज क्या शेयर कर रहे हैं इस पर भी हर किसी की निगाहें टिकी हुई है।
अब अगर सोशल मीडिया पोस्ट की बात हो और आनंद महिंद्रा का जिक्र ना हो ये तो हो ही नहीं सकता है। आनंद महिंद्रा अपने सोशल मीडिया कंटेंट के लिए जाने जाते हैं। उनके पोस्ट काफी जानकारियों या मौजूदा समय की सच्चाई से भरा होता है और सोमवार को उन्होंने जो पोस्ट किया है वो भी वायरल हो रहा है। आनंद महिंद्रा ने दरअसल X पर पोस्ट किया है कि आज के उनके मंडे मोटिवेशन भगवान श्रीराम हैं।
Monday Motivation: मंडे मोटिवेशन- श्री राम
It won’t surprise you that my #MondayMotivation this morning is the #MaryadaPurushottam Lord Ram.
— anand mahindra (@anandmahindra) January 22, 2024
Because he is a figure that transcends Religion.
No matter what one’s faith, we are all drawn to the concept of a being that is dedicated to living with honour and with strong… pic.twitter.com/MLX4tWYsft
उन्होंने इसकी वजह भी बताई है। उन्होंने X पर लिखा है- इसमें आश्चर्य की कोई बात नहीं है कि सोमवार को मेरे मंडे मोटिवेशन मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम हैं क्योंकि वो ऐसी शख्सियत हैं जिनके लिए धर्म से परे हैं। यह मायने नहीं रखता कि किसी की क्या आस्था है? हम सभी एक ऐसे प्राणी हैं जो सम्मान के साथ और मजबूत मूल्यों के साथ जीने की अवधारणा के प्रति समर्पित हैं।
Monday Motivation: राम राज्य की सबको आकंक्षा
आगे उन्होंने लिखा है- उनके तीर बुराई और अन्याय पर लक्षित हैं। ‘राम राज्य’ की स्थिति – आदर्श शासन – सभी समाज के लिए एक आकांक्षा के समान हैं। आज ‘राम’ शब्द विश्व का है। आनंद महिंद्रा का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोगों के द्वारा उनके इस पोस्ट को काफी पसंद किया जा रहा है।
Monday Motivation: वायरल हो रहा पोस्ट
आनंद महिंद्रा के इस पोस्ट को अब तक 5 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं। साथ ही उन्होंने भगवान राम की एक तस्वीर शेयर की है। लोग इस ट्वीट पर काफी कॉमेंट कर रहे हैं। बहरहाल, आपको आनंद महिंद्रा का यह पोस्ट कैसा लगा? अपनी राय कॉमेंट सेक्शन में जरूर लिखें। और ऐसेही बेहतरीन न्यूज़ सबसे पहले जानने के लिये khabrfactory.com से जुड़े रहे |
यह भी पढ़ें।
- Kalki 2898 AD New Release Date : प्रभास की ‘कल्कि 2898 AD’ की रिलीज डेट का हुआ ऐलान! इस दिन रिलीज होगी ‘कल्कि 2898 AD’
- Munawar Faruqui Vicky Jain Fight: Munawar को पैसे की धौंस दिखा रहे थे Vicky Jain, मुन्ना ने दिया ये करारा जवाब!
- Bhojpuri Actress Akshara Singh News: अक्षरा सिंह के इवेंट में हंगामा, बेकाबू भीड़ ने की पत्थरबाजी, बाल-बाल बचीं एक्ट्रेस
- Premi Premika Viral Video: प्यार करने का नया तरीका! चलते स्कूटी पर चादर ओढ़कर रोमांस कर रहा था कपल, Watch Video!
- Munawar Faruqui Vicky Jain Fight: Munawar को पैसे की धौंस दिखा रहे थे Vicky Jain, मुन्ना ने दिया ये करारा जवाब!
- Boy Perpose Viral Video: लड़के ने क्लासरूम में सबके सामने क्रश को किया प्रपोज, लड़की ने दिया गजब का एक्सप्रेशन!
- पांचवीं बार मां बनेंगी पाकिस्तानी सीमा हैदर? जानें ‘सचिन की बीवी’ ने प्रेग्नेंसी पर क्या कहा