Table of Contents
Maruti Suzuki Grand Vitara Y17 : हेलो नमस्कार दोस्तों, आपकी जानकारी के लिए बता दे की भारत की प्रमुख कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी ग्रैंड विटारा के लिए जानी जाती है। बिक्री के मामले में इस एसयूवी ने Tata Nexon, Hyundai Creta, Kia Seltos को पीछे छोड़ दिया है। ऑटोमेकर ने अब 6 और 7 सीटों वाली लोकप्रिय कार लाने की तैयारी शुरू कर दी है। कंपनी ने ग्रैंड विटारा के नए अवतार को मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा Y17 नाम दिया है। यह तीन पंक्तियों वाली कार होगी। माना जा रहा है कि यह 2025 में भारतीय बाजार में आ जाएगी।
आपकी जानकारी के लिए बताते चले की इस एसयूवी से जुड़ी हर एक जानकारी को विस्तार से बताया गया है तो अगर आप भी इस नई एसयूवी से जुड़े हर एक जानकारी को विस्तार से जानने की इच्छुक हैं तो फिर इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें हालांकि अभी भारतीय बाजार में नहीं आया है फिर भी आपको अनुमानित चीजों के बारे में इस आर्टिकल में बताया गया है।
Maruti Suzuki Grand Vitara Y17 : All Features Details
बता दे की मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा Y17 को SRK डिजाइन द्वारा डिजाइन किया गया है। यह नई कार मौजूदा मॉडल जैसी ही होगी, लेकिन लंबाई थोड़ी ज्यादा होगी। इसके अलावा, डिज़ाइन में सुजुकी बैजिंग, मोटी क्रोम बार, ब्लैक हेक्सागोनल ग्रिल यूनिट, घुमावदार ट्रिपल एलईडी हेडलाइट्स, फिक्स्ड एलईडी फॉग लैंप, चौड़े निचले एयर इंटेक और एक मस्कुलर हुड शामिल हैं। साइड प्रोफाइल में बड़े टायर हैं। पहिये की लंबाई 2600 मिमी है।
बता दे की मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा Y17 को 7-सीटर कॉन्फ़िगरेशन में पेश किया जाएगा। इसे 6-सीटर कॉन्फ़िगरेशन में भी पेश किया जा सकता है। इस बीच, कंपनी 1.5-लीटर चार-सिलेंडर 15C माइल्ड हाइब्रिड पेट्रोल और 1.5-लीटर तीन-सिलेंडर हाइब्रिड पेट्रोल इंजन जारी रखेगी। इसके अलावा, K15C डुअल जेट डुअल VVT स्मार्ट हाइब्रिड पेट्रोल इंजन लो और मिड रेंज में पेश किया जा सकता है, जबकि टॉप मॉडल अधिक शक्तिशाली हाइब्रिड इंजन से लैस होंगे। ये टोयोटा के हैं. 7-सीटर मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा सिटी क्रूजर टोयोटा हेराइडर सिबलिंग पर आधारित होगी।
Maruti Suzuki Grand Vitara Y17 : Finance Plan Details
अगर आप भी इसने सव को खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आपका बजट 17,62,485 रुपए तक होना चाहिए अगर आपका बजट इतना ज्यादा नहीं है तो बिंदास रहे अब आप ₹1,34,000 डाउन पेमेंट देकर भी इस कर को अपने घर ला सकते हैं।
अगर आपका बजट ₹1,34,000 तक होता है तो आपके बजट के आधार पर ऑनलाइन फाइनेंस एमी कैलकुलेटर के अनुसार बैंक आपको ₹16,28,485 तक का लोन प्रदान करेगा जिस पर आपको 9.8% की दर से ब्याज देना होगा।
एक बार लोन की राशि जारी हो जाने के बाद आपको तत्काल ₹1,34,000 डाउन पेमेंट के रूप में जमा करना होगा उसके बाद अगले 5 सालों तक 34,440 प्रतिमाह ईएमआई के रूप में जमा करना होगा
Note : हालांकि मैं आप सभी की जानकारी के लिए बता देना चाहता हूं कि यह एसयूवी भारतीय बाजार में अभी तक लॉन्च नहीं की गई है जो भी जानकारी बताई गई है वह सभी अनुमानित हैं
Read More : Farewell to Adult Star Jesse Jane: A Tragic Loss Remembered
Maruti Suzuki Grand Vitara Y17 : Estimate On Road Price
अगर आप भी इस एसयूवी को खरीदने का प्लानिंग कर रहे हैं तो आपकी जानकारी के लिए बताते चले कि Maruti Suzuki Grand Vitara Y17 एक इस एसयूवी का बेस मॉडल है जिसकी शुरुआत कीमत 17,62,485 रुपए (एक्स शोरूम, दिल्ली) हैं और यह ऑन रोड होने के बाद आपकी 18,56,485 रुपए तक आ जाती है।
Disclaimer : आज की इस आर्टिकल में हमने Maruti Suzuki Grand Vitara Y17 से जुड़ी जानकारी प्रदान किए हैं उम्मीद करते हैं कि यह आर्टिकल आप सभी को बेहद पसंद आया होगा। हालांकि, मैं आप सभी को अवगत करा दूं कि यह सारी जानकारी इंटरनेट से ली गई है अगर किसी प्रकार की कोई गलती पाई जाती है तो हमारा यह निजी वेबसाइट इसके लिए जिम्मेदार नहीं माना जाएगा आप सभी एक बार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसकी सत्यापित जरूर करें
ऐसे ही बेहतरीन न्यूज़ सबसे पहले जानने केलिय khabrfactory.com से जुड़े रहे |