Kimmu’s Kitchen Story: सिर्फ घी बेचकर ये 51 वर्ष की महिला कमाती हैं करोड़ो रुपए, पढ़े पूरी कहानी!

Kimmu’s Kitchen Story: आज के समय में हमारे देश में रोजाना नए Startups शुरू हो रहे हैं, जिसके कारण हमारे देश की economy और GDP बहुत तेजी से आगे बढ़ती जा रही हैं। साथ में आपको ये भी बता दें कि इन Startups को शुरू करने वाले Founders में से लगभग 30 से 35 फीसदी Founders महिलाएं हैं। हमारे देश की बढ़ती economy में इन महिला Startup Founders का एक बहुत बड़ा योगदान हैं।

इसलिए आज हम आपके लिए एक महिला Startup फाउंडर की कहानी लेकर आये हैं, जिन्होंने 51 साल की उम्र में एक करोड़ो की company खड़ी कर दी हैं। यहाँ पर हम बात कर रहे हैं पंजाब में रहने वाली कमलजीत कौर की जिन्होंने 50 वर्ष की आयु में अपना खुद का Business शुरू किया और आज कमलजीत कौर अपने इस Business से महीने का लाखो रुपए कमा रही हैं।

कमलजीत कौर ने कोरोना महामारी के दौरान अपना Kimmu’s Kitchen के नाम से स्टार्टअप शुरू किया था और आज ये company करोड़ो की बन चुकी हैं। इसलिए आज के इस लेख में हम Kimmu’s Kitchen Story के बारे में जानेंगे कि कमलजीत कौर ने कैसे अपने इस Business को आज करोड़ो का Business बना दिया हैं। साथ में हम ये भी पढ़ेंगे कि कमलजीत कौर को अपने Business की जर्नी में किन मुसीबतो का सामना करना पड़ा था।

Kimmu’s Kitchen
Kimmu’s Kitchen

इस तरह हुई हैं Kimmu’s Kitchen की शुरुवात

साल 2020 में कोरोना महामारी के दौरान जब पूरी दुनिया में Business बंद हो रहे थे और लोग कई तरह की बीमारियों का शिकार हो रहे थे। उस समय मुंबई में रह रही कमलजीत कौर जो कि पंजाब में पले बढ़ी थी उन्हें एक Business शुरू करने का आईडिया आया, क्योकि कमलजीत कौर पंजाब में बड़ी हुई थी इसलिए वहाँ पर उन्हें कभी भी शुद्ध घी, दही और दूध की कभी भी कमी नहीं हुई थी।

पर जब वो मुंबई में अपने परिवार के साथ शिफ्ट हो गयी थी तब उन्हें सबसे ज्यादा कमी आयी ताजा दूध और घी ढूढ़ने में, क्योकि पुरे मुंबई में उन्हें अच्छा क्वालिटी का घी और दूध कही से नहीं मिला। कमलजीत कौर ने एक न्यूज़ पोर्टल के साथ इंटरव्यू में यह भी कहा कि “बचपन में मैं कब बीमार हुई थी, मुझे याद नहीं क्योकि उस समय में हमेशा ताजे दूध, घी और हरी सब्जियों का सेवन करती थी। पर यहाँ मुंबई में आने के बाद मुझे इन सभी चीजों की कमी महसूस हुई”

इसी चीज को सोचते हुए लोगो को ताजा दूध और घी उपलब्ध करवाने के लिए कमलजीत कौर ने साल 2020 के दिसंबर महीने में Kimmu’s Kitchen के नाम से अपना यह स्टार्टअप शुरू किया जिसमे कमलजीत कौर लोगो को ताजा शुद्ध दूध और घी प्रदान करवाते हैं।

पंजाब से मुंबई मंगवाती हैं दूध

कमलजीत कौर ने जब Kimmu’s Kitchen की शुरुवात की थी तो शुरुवाती दिनों में वो घी बनाने के लिए दूध स्थानीय विक्रेताओं से खरीदती थी, पर वहाँ के विक्रेताओं के दूध से बने घी में उनके घर पंजाब जैसा टेस्ट नहीं आ रहा था। इसलिए फिर उन्होंने दूध अपने जन्मस्थान लुधियाना, पंजाब से मंगवाने का निर्णय किया ताकि वहाँ के दूध से वो बिलकुल पंजाब जैसे टेस्ट वाला घी बना सके।

Kamaljeet Kaur
Kamaljeet Kaur

कुछ दिन रिसर्च करने के बाद कि लुधियाना से मुंबई दूध कैसे आ सकता हैं, यह पता करने पर कमलजीत ने सीधा लुधियाना से दूध मंगवाना शुरू कर दिया। कमलजीत ने बताया कि वैसे तो घी बनाने के कई सारे तरीके हैं, पर हम बिलोना तरीका का इस्तमाल करते हैं अपनी घी बनाने के लिए। बिलोना तरीके में हम सीधा दही से घी बनाते हैं, पर बाजार में आने वाले सबसे ज्यादा घी माखन या मलाई से बने होते हैं।

इतने का बिकता हैं इनका बिलोना से बना घी

हम आपको ये भी बता दें कि कमलजीत कौर ने बिलोना से बने घी को बनाने की मुख्य यूनिट लुधियाना शहर में डाली हुई हैं, जहाँ से सबसे जयादा बिलोना से तैयार घी बनते हैं और फिर यह इन सभी तैयार किये गए घी को मुंबई शहर पैकेजिंग के लिए भिजवाया जाता हैं।

अगर बात करें Kimmu’s Kitchen के बिलोना से तैयार किये गए घी के कीमत की तो इनके पास अभी 3 प्रकार के घी रिटेल के लिए हैं। रिटेल के लिए जो इनके पास 3 प्रकार के घी हैं वो कुछ इस तरह हैं – 220 मिली, 500 मिली और 1 लीटर। 220 मिली घी की कीमत लगभग ₹399 हैंऔर फिर जैसे-जैसे घी की मात्रा बढ़ती जाती हैं तो इसकी कीमत में बढ़ती रहती हैं।

महीने का कमाती हैं 20 लाख रुपए

कमलजीत कौर की मेहनत और विश्वास के कारण आज इनका ‘Kimmu’s Kitchen’ एक करोड़ो का स्टार्टअप बन चूका हैं। इस समय Kimmu Kitchen की लगभग 45,000 घी की बोतले हर महीने पुरे देश में बिकती जा रही हैं, जिसके कारण कमलजीत कौर हर महीने इस समय लगभग 20 लाख रुपए कमा रही हैं।

अभी पिछले ही साल कमलजीत कौर ने अपने घी की पुरे एक साल के अंदर करोड़ो की बिक्री की हैं, जिसके कारण इनका ये Business आज करोड़ो का बन चूका हैं।

Kimmu’s Kitchen Story Overview

Article TitleKimmu’s Kitchen Story
Startup NameKimmu’s Kitchen
FounderKamaljit Kaur
HomeplaceLudhiana, Punjab
Kimmu’s Kitchen Revenue (FY 2022)More Than ₹1 Crore
Official Websitehttps://kimmuskitchen.com/
Our Telegram Channel LinkClick Here
Kimmu’s Kitchen

Kimmu’s Kitchen Story Video

हम आशा करते हैं कि इस लेख से आपको Kimmu’s Kitchen Story के बारे में जानकारी हो गयी होगी, इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर साँझा करें ताकि उन्हें भी Kimmu’s Kitchen Story के बारे में जानकारी हो सके। ऐसे ही ओर भी Business से जुडी कहानिया पढ़ने के लिए हमारे “बिज़नेस” पेज पर जरूर जाए।

Leave a comment

Billie Eilish Nude Pussy & Sexy Tits Pictures WWE Bad Blood 2024: Epic Feuds, Hell in a Cell and High-Stakes Matches Anne Hathaway Confirms ‘Princess Diaries 3’ – Get Ready for More Royal Joker: Folie à Deux Ending Explained – What’s Next for the Joker Saga? Musicians Flee Orlando Festival After Kyle Rittenhouse Invite
Billie Eilish Nude Pussy & Sexy Tits Pictures WWE Bad Blood 2024: Epic Feuds, Hell in a Cell and High-Stakes Matches Anne Hathaway Confirms ‘Princess Diaries 3’ – Get Ready for More Royal Joker: Folie à Deux Ending Explained – What’s Next for the Joker Saga? Musicians Flee Orlando Festival After Kyle Rittenhouse Invite