Table of Contents
Husqvarna Svartpilen 250: हुस्कवर्ना भारतीय बाजार में एक नई अपनी बाइक को लॉन्च करने की तैयारी कर रहे हैं. इस नई मोटरसाइकिल का एक दस्तावेज सामने आया है. और इस पेपर में इस मोटरसाइकिल की सभी जानकारी दी गई है. और यह मोटरसाइकिल एक राइडिंग बाइक के लोक में भारतीय बाजार में बहुत जल्द लांच होने वाली है. आगे Husqvarna Svartpilen की और जानकरी दी गई हैं
Husqvarna Svartpilen मोटरसाइकिल में ढाई सौ सीसी का इंजन दिया जाने की उम्मीद है. और काफी हद तक यह बाइक डिजाइन और कलर के मामले में स्वार्टपिलेन 401 के तरह दिखाई दे रही हैं. और यह मोटरसाइकिल विटपिलेन 250 प्लेटफॉर्म पर आधारित हो रही है. और इस मोटरसाइकिल में फूली एलइडी लाइटिंग, मस्कुलर फ्यूल टैंक, स्प्लिट स्टाइल शीट, जैसे बहुत से फीचर के साथ इसको बनाया जा रहा है. और इससे यह बाइक बहुत ज्यादा शानदार और बेहतरीन लुक में दिखाई देने वाली है.
Husqvarna Svartpilen 250 price
इस बाइक के अगर कीमत की बात करें तो इसकी कीमत लगभग 2.50 हजार से लेकर 3 लाख रुपए तक होने की उम्मीद है.
Husqvarna Svartpilen 250 Features
Husqvarna Svartpilen के सुविधा में देखा जाए तो इसमें बेहद से फीचर दिए जाने वाले हैं. जैसे की एक एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, और उसके साथ ही ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, ट्रैक्शन कंट्रोल, रीट की वायर सिस्टम, कॉल अलर्ट, क्विकशिफ्टर,एसएमएस अलर्ट, ईमेल नोटिफिकेशन जैसी बेहद सी सुविधा इस बाइक में दी जाने वाली है. इसके कुछ शानदार फीचर में यूएसबी चार्जिंग स्लॉट, डुएल चैनल एब्स के साथ मोटो मोड भी दिया जाने वाला है.
Husqvarna Svartpilen 250 Engine
हुस्कवर्ना स्वार्टपिलेन बाइक को पावर देने के लिए इसमें 249 सीसी का लिक्विड-कूल्ड, SOHC इंजन दिया जाने वाला है. और उसके साथ ही इस इंजन की पावर 9000 आरपीएम के साथ 31 Bhp की पावर और 7,250 आरपीएम पर 25nm की टॉर्क पावर यह इंजन प्रोड्यूस करके देता है.
Husqvarna Svartpilen 250 Suspension and brake
अगर इस बाइक के सस्पेंशन और ब्रेक की बात करें तो इसको करने के लिए इसमें आगे की तरफ की तरफ 43 mm का USD WP APEX सस्पेंशन और पीछे की तरफ WP APEX मोनू शौक सस्पेंशन के साथ जोड़ा जा सकता है. और इसके ब्रेकिंग के कार्य को करने के लिए दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक की सुविधा दी जाने वाली है.