Table of Contents
Honda SP 125 mileage: भारतीय मार्केट में होंडा एसपी अपने माइलेज की वजह से भारतीय मार्केट में बहुत प्रसिद्ध है. होंडा एसपी 125 सीसी के इंजन के साथ आने वाली एक बहुत शानदार बाइक है. और इस बाइक के सपोर्ट एडिशनवेरिएंट को भारतीय युवा द्वारा बहुत पसंद किया जा रहा है और यह है. भारतीय बाजार में 3 वेरिएंट के साथ उपलब्ध है. और इस बाइक की शुरुआती कीमत 99,497 लाख रुपया है. और यह बाइक के बजट के साथ साथ एक बहुत अछि माइलेज भी निकल के देती है. आगे होंडा एसपी 125 की और जानकारी दी गई है.
Honda SP 125 On Road Price
होंडा एसपी 125 भारतीय बाजार में 7 कलर ऑप्शन और तीन वेरिएंट के साथ उपलब्ध है जिसके ड्रम वेरिएंट की कीमत दिल्ली में 99,497 लख रुपए है. और इस बाइक के डिस्क वेरिएंट की कीमत 1,03,863 लाख रुपया है. और इस बाइक के सपोर्ट एडिशन वेरिएंट की कीमत 1,04,464 लाख रुपया है. और यह बाइक भारतीय बाजार में 3 बेहतरीन कलर विकल्प के साथ उपलब्ध है जैसे ब्लू मैटेलिक, ग्रे मैटेलिक और ऑरेंज.
Honda SP 125 mileage
Honda SP 125 mileage: होंडा एसपी 125 के सपोर्ट वेरिएंट में 11 लीटर की टंकी दी जाती है. और इस शानदार इंजन के साथ यह 60 किलोमीटर पर लीटर का आराम से माइलेज निकाल करके देता है.
Honda SP 125 Feature list
अगर इस बाइक के फीचर की बात करें तो इसमें बेहद से नई टेक्नोलॉजी के फीचर दिए जाते हैंजिनका फायदा आप इसे खरीद के उठा सकते हैं जैसे इसमें एक डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर,हेडलाइट ,टेल लाइट, सिंगल लैंप बल्ब,समय देखने के लिए घड़ी,डिस्टेंस इंडिकेटर और इस बाइक के खास फीचर में साइलेंट स्टार्ट विद ACG, गैर पोजीशन इंडिकेटर, एक इंडिकेटर जैसे बहुत सेफंक्शन इस बाइक में दिए जाते हैं.
सुविधा | विनिर्देश |
स्पीडोमीटर | डिजिटल |
ओडोमीटर | डिजिटल |
अतिरिक्त सुविधाएं | शांत आरंभ सहित ACG, गियर पोजीशन इंडिकेटर, इको इंडिकेटर |
सीट का प्रकार | एकल |
बॉडी ग्राफिक्स | हां |
घड़ी | हां |
सहयात्री पैर आराम | हां |
औसत ईंधन अर्थव्यवस्था इंडिकेटर | हां |
खाली तक की दूरी इंडिकेटर | हां |
Honda SP 125 Engine
होंडा एसपी को पावर देने के लिए इसमें टंकी के नीचे 123 सीसी का फोर स्ट्रोक का सी लिक्विड कूल्ड इंजन दिया जाता है.और यह इंजन इसमें 10.87 PS के साथ @ 7500 rpm मैक्स पावर प्रोड्यूस करता है और उसके साथ 10.9 Nm की शक्ति और@ 6000 rpm की मैक्स टॉक जनरेट करके देता है. और इस बाइक में पांच गियर दिए जाते हैं. और इसके साथ इस बाइक की टॉप स्पीड 106 किलोमीटर की बताई गयी है.
Honda SP 125 Suspension and brake
होंडा एसपी 125 के सस्पेंशन और हार्डवेयर के कार्य को करने के लिए इसमें आगे की ओर टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन और पीछे की तरफ हाइड्रोलिक शौक सस्पेंशन दिया जाता है. और ब्रेकिंग की बात करें तो इसमें दोनों पहियों पर ड्रम ब्रेक की सुविधा दी जाती है.
Honda SP 125 Rivals
होंडा एसपी 125 का मुकाबला भारतीय बाजार में बजाज प्लैटिना,केटीएम ड्यूक 125 और बजाज पल्सर 125 जैसी बाइक से होता है. ऐसे ही बेहतरीन न्यूज़ सबसे पहले जानने केलिय Khabr factory से जुड़े रहे |