Table of Contents
Hero Karizma CE Price: भारतीय बाजार में हीरो कंपनी ने ऑनलाइन तौर पर यह बताया है कि अपनी नई हीरो को नए फीचर अपडेट के साथ भारतीय मार्केट में बहुत जल्द लॉन्च करने वाले हैं. हीरो करिज्मा सी एक 210 सीसी के सेगमेंट में भारतीय बाजार में लॉन्च की जाएगी. इस समय इस बाइक में बहुत से बदलाव और नए फीचरों को डाला जा रहा है. जैसे युसडी टेलीस्कोपिक फोर्क और बहुत से अन्यथा बदलाव किए जा रहे हैं. आगे इस बाइक की और जानकारी दी गई है.
Hero Karizma CE launch date in India
Hero Karizma CE Price: हीरो करिज्मा के को भारतीय बाजार में पहले लांच किया गया था लेकिन इसके कुछ चीजों को पसंद ना आने की वजह से इसकी मार्केट में सिर्फ 100 यूनिट बिकी उसके बाद इसको वापस उठा लिया गया लेकिन अब इसमें बदलाव करके इसे 2024 के अंत तक दोबारा लॉन्च किया जाएगा.
Hero Karizma CE price in India
हीरो करिज्मा के के कीमत की बात करें तो इस बाइक को दोबारा से 1.50 से 2 लाख के बजट के अंदर भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा और यह सिर्फ भारतीय बाजार में एक वेरिएंट और तीन से चार कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च होगी.
Hero Karizma CE Feature list
हीरो करिज्मा क फीचर की बात करें तो इसमें बेहद से नए फीचर मिल सकते हैं जैसे की एक एलसीडी डिस्पले, के साथ स्पीडोमीटर,ओडोमीटर,ट्रिप मीटर, टेकोमीटर,ब्लूटूथ कनेक्टिविटी,समय देखने के लिए क्लॉक, टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन, एलईडी हेडलाइट, टेल लाइट, ऐसे बहुत से फीचर इस बाइक में दिए जाने वाले हैं.
Feature | Description |
Instrument Console | LCD instrument console with Bluetooth connectivity and turn-by-turn navigation |
Switchgear | Illuminated, premium-looking switchgear |
Headlight | Dual LED projector headlights surrounded by H-shaped LED DRLs |
ABS | Dual-channel ABS (first for a production Hero bike) |
Windshield | Adjustable windshield (first in the segment) |
Handlebars | Raised clip-on handlebars for improved touring comfort |
Hero Karizma CE Engine
हीरो करिज्मा क इंजन की बात करें तो इसमें हीरो करिज्मा XMR जैसे 210 सीसी का सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन दिया जाने की उम्मीद है. यह एक राइडिंग बाइक के लिए बहुत शानदार इंजन है जो एक बहुत अच्छा माइलेज और परफॉर्मेंस निकाल करके देता है. और इस शानदार इंजन के साथ इस बाइक में 6 स्पीड गियर बॉक्स दिए जाएंगे.
Hero Karizma CE Suspension and brake
हीरो करिज्मा क सस्पेंशन और हार्डवेयर की बात करें तो इसमें बहुत से बदलाव किए गए हैं इसके सस्पेंशन में USD टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशनदिए जाते हैं आगे की तरफ और पीछे की तरफ मोनोशॉक सस्पेंशन की सुविधा दी जाने वाली है. और ब्रेकिंग में आगे की ओर डिस्क ब्रेक और पीछे की और डिस्क ब्रेक की सुविधा दी जाने वाली है.
Hero Karizma CE Rivals
हीरो करिज्मा सी का मुकाबला लांच होने के बाद भारतीय बाजार में सिरी तौर पर हीरो की हीरो करिज्मा XMR, पल्सर एनएस 210, केटीएम ड्यूक 200 जैसी शानदार बाइक से होने वाला है.
ऐसे ही बेहतरीन न्यूज़ सबसे पहले जानने केलिय khabrfactory.com से जुड़े रहे |
यह भी पढ़ें।
- Panchayat 3: क्या फुलेरा गांव से अपना बोरिया बिस्तर बांध निकल पड़े सचिवजी? दिखेगा पॉलिटिक्स ज्यादा,कॉमेडी कम!
- आ गया है OnePlus का ये नया फ्लैगशिप स्मार्टफ़ोन 12GB रैम के साथ देखे कीतनी है कीमत
- Realme Note 50 Launch Date in India: मात्र इतने कीमत पर लॉन्च होगा Realme का ये तगड़ा फोन, देखें पूरी डिटेल्स
- Flight Viral Video: अयोध्या जाने वाली फ्लाइट में गुंजा राम नाम, वायरल हुआ वीडियो!
- Aashram 4 Release Date: लॉर्ड बॉबी देओल जल्द ही नज़र आयेंगे बोल्ड अवतार में, जानिए रीलीज डेट!
- BMW S1000RR Price in India: 2024 में इस तगड़े सुपर स्पोर्ट बाइक, की कीमत बस इतनी देखें पूरी डिटेल्स