Table of Contents
Dunki Advance Booking Shah Rukh Khan की आगामी फिल्म डंकी की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। टिकट विंडो खुलते ही डंकी को देखने वालों ने तुरंत बुकिंग शुरू कर दी। एक दिन में डंकी ने एडवांस बुकिंग में कितना कमाया है इसकी डिटेल्स सामने आ गई हैं। डंकी का सालार पार्ट 1 सीजनफायर के साथ बॉक्स ऑफिस पर क्लैश होगा।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Dunki Advance Booking: राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी फिल्म डंकी सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। Shah Rukh Khan ने साल की शुरुआत में फिल्म पठान से बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचा था और फिर सितंबर में जवान से कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। अब बारी उनकी आगामी फिल्म डंकी की है, जो साल के अंत यानी दिसंबर में रिलीज होगी।
पठान और जवान के बाद दर्शक Shah Rukh Khan की अगली फिल्म डंकी का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। बीते दिन यानी शनिवार को फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शुरू कर दी गई। टिकट विंडो खुलते ही लोगों ने टिकट्स बुक करना शुरू कर दिया और दिन में ही फिल्म ने करोड़ों में कमाई कर डाली।
Shah Rukh Khan ने खोला इतने करोड़ का खाता – Dunki Advance Booking
सैकनिल्क के मुताबिक, Shah Rukh Khan स्टारर डंकी ने एडवांस बुकिंग में 1.24 करोड़ का कारोबार कर लिया है। एक दिन में डंकी के कुल 33770 टिकट्स बिक गई हैं। सिर्फ हिंदी में 2836 टिकट्स की बिक्री हुई है। सिर्फ एक दिन में डंकी ने इतना एडवांस बिजनेस कर लिया है। इससे माना जा रहा है कि फिल्म ओपनिंग डे पर जवान और पठान की तरह शानदार ओपनिंग कर सकती है।
Aaj ki tazaa khabar sunn ke… Hardy toh nikal pada hai cinemas ki ore.
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) December 16, 2023
Aap bhi kar lijiye taiyaari… Kyun ki khul chuki hai advance bookings humari.
Book your tickets now!https://t.co/va0QwZtXml#Dunki releasing worldwide in cinemas on Thursday, 21st December, 2023. pic.twitter.com/PiNO1spPg8
क्या सालार को पीछा छोड़ पाएगी डंकी? – Dunki Advance Booking
Shah Rukh Khan की डंकी की टक्कर प्रभास की फिल्म सालार के साथ होने वाली है। डंकी 21 दिसंबर को रिलीज होगी, वहीं सालार 22 दिसंबर को दस्तक देगी। सालार की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। सालार ने भी एक करोड़ से ज्यादा एडवांस बुकिंग में कमा लिए हैं। अब देखना होगा कि दोनों फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर कैसा हाल होता है।
बात करें डंकी के कास्ट की तो Shah Rukh Khan के अलावा राजकुमार हिरानी की फिल्म में तापसी पन्नू, विक्की कौशल और बोमन ईरानी दिखाई देंगे। ऐसे ही बेहतरीन Article के जुड़े रहे हमारे साथ khabrfactory.com पर !