Table of Contents
Big Boss 17 Winner: सलमान खान का सबसे पॉपुलर शो बिग बॉस सीजन 17 अब अपने अंतिम छोर पर है। इस सीजन के फाइनल में अब महज कुछ दिन का वक्त रह गया है। हर सीजन की तरह इस सीजन में काफी कंट्रोवर्सी देखने को मिला इस सीजन में भी लोगों को काफी ज्यादा जोड़ियां देखने को मिली। अब जब इस सीजन का फाइनल नजदीक है, तो ऐसे में हर एक फैंस के मन में सवाल है, कि बिग बॉस सीजन 17 का विजेता कौन होगा?
Big Boss 17 Winner: आपको बता दूं कि 28 जनवरी को बिग बॉस सीजन 17 का ग्रैंड फिनाले एपिसोड होने वाला है। इसी दिन बिग बॉस सीजन 17 का विजेता मिलने वाला है। ऐसे में दर्शक अपने-अपने फेवरेट कंटेस्टेंट के विजेता के रूप में देखना चाह रहे हैं। हर कोई सोशल मीडिया के जरिए अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को जीतने का दावा कर रहे हैं। आखिरकार शो को टॉप फाइव कंटेस्टेंट मिल चुका है,और विजेता का ऐलान भी जल्द हो जाएगा।
आपको बता दूं कि सोशल मीडिया पर मुनव्वर, अंकिता लोखंडे और अभिषेक कुमार के बिग बॉस 17 के विजेता के रूप में काफी चर्चा छाई हुई है, जबकि हाल में ही विकी जैन को घर से बाहर किया गया है। विक्की जैन को बाहर जाता देख पहले तो अंकिता लोखंडे थोड़ी देर के लिए काफी खुश नजर आए इसके बाद अचानक वह रोने लगी।
Big Boss 17 Winner: विक्की जैन हुए घर से बेघर
Big Boss 17 Winner: आपको बता दूं कि अंकिता लोखंडे के पति विक्की जैन को पिछले दिन बिग बॉस 17 के घर से बाहर कर दिया गया है। विक्की जैन के एवीकेशन से फैंस काफी नाराज दिखाई दे रहे थे। फैंस विक्की को टॉप फाइव में देखना चाहते थे, विकी के जाने से अंकित काफी ही ज्यादा दुख नजर आ रही है।
अभिनेत्री ने रोते-रोते अपने पति को साफ तौर पर कहा कि बाहर जाकर पार्टी मत करना लेकिन इसी बीच विक्की जैन की कुछ फोटोस वायरल हो रही है जिससे मैं सना, आयशा के साथ पार्टी करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
Big Boss 17 Winner: टॉप 3 कंटेस्टेंट में होगी बड़ी टक्कर
बिग बॉस की पाल-पाल खबर देने वाला द खबरी ने एक पोस्ट के माध्यम से बिग बॉस के फैंस को बताया है, कि वोटिंग में स्पष्ट रूप से टॉप 3 में मुनव्वर फारूकी, अभिषेक कुमार मनारा चोपड़ा ने अपनी जगह बनाई है। इसके उपर कलर्स चैनल ने भी एक पोस्ट के जिसमें रिपोर्ट्स के अनुसार उन्होंने बताया कि आपको अगर मौका मिले तो आप किसी विजेता बनाएंगे इसमें भी मुनव्वर, मनारा चोपड़ा और अभिषेक का नाम शामिल है।
द खबरी और कलर्स के पोस्ट के बाद ही सोशल मीडिया पर इस बात की काफी चर्चा हो रही है। कि क्या मुनव्वर अभिषेक और मनारा टॉप 3 थोड़ी है और क्या अंकित का विजेता बनने का सपना टूट गया? कुछ लोग अंकिता लोखंडे को विजेता के रूप में देखना चाहते हैं। कई सिलेबस भी अंकिता सपोर्ट में खड़े आते हुए दिखाई दिए हैं। की बिग बॉस 17 का विजेता कौन बनेगा? इस बात का तो 28 जनवरी को ही पता चलेगा वैसे आप किसको विजेता देखना चाहते हैं, नीचे कमेंट में अपना राय जरूर लिखें।
ऐसे ही बेहतरीन न्यूज़ सबसे पहले जानने केलिय khabrfactory.com से जुड़े रहे |
यह भी पढ़ें।
- Panchayat 3: क्या फुलेरा गांव से अपना बोरिया बिस्तर बांध निकल पड़े सचिवजी? दिखेगा पॉलिटिक्स ज्यादा,कॉमेडी कम!
- आ गया है OnePlus का ये नया फ्लैगशिप स्मार्टफ़ोन 12GB रैम के साथ देखे कीतनी है कीमत
- Realme Note 50 Launch Date in India: मात्र इतने कीमत पर लॉन्च होगा Realme का ये तगड़ा फोन, देखें पूरी डिटेल्स
- Flight Viral Video: अयोध्या जाने वाली फ्लाइट में गुंजा राम नाम, वायरल हुआ वीडियो!