Best Gaming Laptops-आज हम आपके लिए तीन ऐसे Gaming Laptop लाए है, जो गेमर्स के लिए उनकी पहली पसंद बन जाएगी, हमारे लिस्ट किये गए तीनो Laptop में बड़ी Battery और ग्राफिक्स कार्ड मिल जाता है, हमने आपके बजट का ख़ास ध्यान रखते हुए, हर रेंज में से बेस्ट Laptop चुने है, इस तीनो Laptop में अच्छे ग्राफिक्स, इनबिल्ट RGB लाइट कीबोर्ड मिल जाता है, इन सभी Laptop में वायरलेस लाइव स्ट्रीमिंग का फीचर भी मिल जाता है, आइये चलते है, हमारे लिस्ट के पहले Laptop की तरफ.
ASUS TUF Gaming Laptop F15
ASUS TUF Gaming Laptop F15-इस Laptop में 15.6 इंच का बड़ा स्क्रीन मिलता है, इसी के साथ इसमें 144 GHZ का रिफ्रेश रेट मिलता है, जो इसके Gaming परफॉरमेंस को काफी स्मूथ बना देता है, यह एक LED डिस्प्ले है, जिसमे 250 nits का अधिकताम ब्राइटनेस मिल जाता है, इसमें 4GB का ग्राफिक्स मेमोरी और NVIDIA GeForce GTX 1650 का ग्राफिक्स प्रोसेसर मिलता है, जो की इसके ग्राफिक्स में जान दाल देता है, इसमें दो रैम आप्शन मिल जाते है, 8GB और 16GB अगर आपको ज्यादातर Gaming करनी है, तो आप हमेशा 16GB RAM के साथ जाये, इसके साथ 512GB का स्टोरेज भी मिल जाता है, बात करें इसकी Battery की तो इसमें 3 लिथियम पोलिमर के Battery सेल दिए जाते है, जिसके साथ 150W का चार्जर भी मिल जायेगा, इसकी Battery लगातार यूज़ पर 5 घंटो तक चलने वाली है, इसके पोर्ट के बारे में देखा जाये तो इसमें एक USB 2.0 एक USB टाइप C और एक ईथरनेट पोर्ट मिल मिल जाता है, और साथ में हैडफ़ोन और माइक्रोफोन जैक भी मिल जाता है. इस Laptop की कीमत ₹55,990 से शुरू हो जाती है.
Acer Nitro V Gaming Laptop
Acer Nitro V Gaming Laptop-इसमें 15.6 Inch का बड़ा IPS Display मिल जाता है, साथ ही में 144 GHZ का रिफ्रेश रेट भी मिल जाता है, जिसके कारण लगातार हैवी यूज़ पे भी Display काफी स्मूथ चलता है, 6 GB, NVIDIA GeForce RTX 4050 का ग्राफिक्स कार्ड मिल जाता है, इसी के साथ इसमें Intel Core i5-13420H (13th Gen) का एक नया और दमदार प्रोसेसर मिल जाता है, इसमें 16GB के RAM के साथ 512GB का इंटरनल स्टोरेज मिल जाता है, इसमें एक बड़ा Battery सेटअप मिलता है, जिसमे 4 लिथियम पोलिमर का सेल मिल जाता है, जिसके साथ 135W का फ़ास्ट चार्जर भी मिलता है, यह Laptop लगभग 5.5 से 6 घंटो का Battery बैकअप देता है, बात की जाए इसकी पोर्ट्स की तो इसमें एक USB टाइप C और एक ईथरनेट पोर्ट मिल जाता है, और इसी के साथ हैडफ़ोन और माइक्रोफोन जैक भी मिल जाता है, इस Laptop पर कम्पनी की तरफ से 1 साल का वार्रेंटी मिल जाता है, बात की जाये इस Laptop की कीमत की तो यह Laptop ₹74,999 तक मिल जायेगा.
Acer Predator Helios Neo 16 2023
Acer Predator Helios Neo 16 2023-इस Laptop में 16 इंच का एक बड़ा Display मिल जाता है, इसमें 144 GHZ का रिफ्रेश रेट मिलता है, जो की Gaming करते समय काफी स्मूथ परफॉरमेंस मिलता है, इसी के साथ इसमें 400 nits का अधिकतम ब्राइटनेस मिल जाता है, इसमें 13th Gen Intel Core i9 13900HX का हैवी प्रोसेसर मिल जाता है, जो की हैवी Game को काफी अछि तरह से चलाता है, इसी के साथ 8 GB, NVIDIA GeForce RTX 4070 का ग्राफिक्स कार्ड मिलता है, जो इसके परफॉरमेंस को बहुत अपग्रेड करता है, इसमें 90W का 4 सेल का एक बड़ा Battery सेटअप मिल जाता है, बात इसके इस दमदार Gaming Laptop के कीमत की तो यह ₹1,80,000 तक मिल जायेगा, और अगर आप इसे Amazon से खरीदते है, तो यह आपको अच्छे डिस्काउंट के साथ मिल जायेगा.