Table of Contents
Amazon Big Bachat Dhamal Sale-यह 2023 के अंत का आखरी सेल है, जो की फ्लिप्कार्ट पर देखने को मिल रहा है, यह सेल 1st दिसम्बर से 5th दिसम्बर तक ही वैध्य रहेगा, इस ठण्ड के पहले सेल में लैपटॉप और कंप्यूटर एक्सेसरीज पर काफी ज्याजा डिस्काउंट देखने को मिल रहा है, ऐसे में कौन सा लैपटॉप आपके बजट के हिसाब से होगा बेस्ट यह खोज पाना काफी मुश्किल काम है, आज हम आपके इसी मुश्किल काम को आसान बनाने आये है, आज हम 5 ऐसे बेस्ट लैपटॉप लेके आये है, जो आपके बजट और जरुरत के हिसाब से आपके लिए परफेक्ट हो, तो चलिए देखते है कौन से है, वह लैपटॉप और क्या है उनमे फीचर्स.
No. 5 Realme Book Slim Laptop (Amazon Big Bachat Dhamaal Sale)
Realme Book Slim Laptop- यह एक स्टाइलिश, पतला और हल्का लैपटॉप है, इसमें 14 इंच का QHD 2k IPS LCD डिस्प्ले मिल जाता है, साथ इसमें अधिकतम 400 निट्स का पीक ब्राइटनेस मिलता है, इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है, जिससे सिस्टम फ़ास्ट एक्सेस होता है, साथ ही इसमें Intel Core I3 का प्रोसेसर मिल जाता है, जो 11th जनरेशन पर बेस्ड है, इसमें 8GB LPDDR4 का रैम और 256GB का SSD स्टोरेज मिलता है, कम्पनी द्वारा इस लैपटॉप पर 1 साल की डोमेस्टिक वारंटी भी मिल जाती है, यह लैपटॉप Amazon पर मात्र ₹36,990 रूपए में मिलता है, और अगर आप इस लैपटॉप को एचडीऍफ़सी बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीदते है, तो आपको तुरंत 10% का डिस्काउंट मिल जायेगा.
No. 4 Acer Aspire 7
Acer Aspire 7- इस लैपटॉप में 15.6 इंच का बड़ा फुल HD डिस्प्ले मिल जाता है, साथ ही 60 गीगा हर्ट्ज़ का रिफ्रेश रेट भी मिल ता है, जिससे लैपटॉप काफी स्मूथ चलता है, इसमें Intel Core I5 12th जनरेशन का प्रोसेसर मिलता है, जिसके साथ 8GB का DDR4 रैम और 512GB का इंटरनल स्टोरेज मिल जाता है, इस लैपटॉप में आउट ऑफ़ द बॉक्स Windows 11 मिलता है, इसी के साथ इस लैपटॉप पर १ साल का वारंटी भी मिल जाता है, यह लैपटॉप आपको Amazon पर ₹48,990 में मिल जायेगा, आप इस लैपटॉप को एचडीऍफ़सी बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीदते है, तो आपको तुरंत 10% का डिस्काउंट मिल जायेगा.
No. 3 HP 15s
HP 15s- इस लैपटॉप में 15.6 इंच का बड़ा स्क्रीन मिलता है, साथ ही 220 निट्स का ब्राइटनेस मिल जाता है, इसमें दो इनबिल्ट स्पीकर्स मिल जाते है, जिनकी ऑडियो क्वालिटी काफी अच्छी है, इसमें Ryzen 5 Quad Core के प्रोससर के साथ 8GB का DDR4 रैम और 512GB का इंटरनल स्टोरेज मिल जाता है, इसमें आउट ऑफ़ द बॉक्स Windows 10 मिलता है, साथ ही इसमें कम्पनी द्वारा 1 साल का वारंटी भी दिया जाता है, यह लैपटॉप Amazon पर ₹40,490 में मिल जायेगा, आप इस लैपटॉप को एचडीऍफ़सी बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीदते है, तो आपको तुरंत 10% का डिस्काउंट मिलेगा.
No. 2 HP Victus AMD Ryzen 5
HP Victus AMD Ryzen 5- इस लैपटॉप में 15.6 इंच का बड़ा फुल HD डिस्प्ले मिल जाता है, और अधिकतम 250 निट्स का पीक ब्राइटनेस और 144 गीगा हर्ट्ज़ का रिफ्रेश रेट मिलता है, इसमें Ryzen 5 Hexa Core का दमदार प्रोसेसर मिलता है, साथ में 16GB DDR4 रैम और 512GB का इंटरनल स्टोरेज मिल जाता है, यह एक गेमिंग लैपटॉप है, इस लैपटॉप में आउट ऑफ़ द बॉक्स Windows 11 Home मिल जाता है, यह लैपटॉप आपको Amazon पर ₹56,990 में मिल जायेगा, साथ ही क्रेडिट कार्ड से लेने पर 10% का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिल जायेगा.
No. 1 ASUS Vivobook 16X
ASUS Vivobook 16X- इस लैपटॉप में 16 इंच का बड़ा स्क्रीन मिलता है, साथ ही 300 निट्स का पीक ब्राइटनेस और 60 गीगा हर्ट्ज़ का रिफ्रेश मिल जाता है, इसमें आउट ऑफ़ द बॉक्स Windows 11 Home दिया जाता है, Intel Core I5 का प्रोसेसर के साथ 16GB RAM और 512GB का इंटरनल स्टोरेज मिलता है, इसके साथ एक साल का डोमेस्टिक वारंटी दिया जाता है, यह लैपटॉप आपको Amazon पे ₹70,990 तक मिल जायेगा, इसी के साथ फ्लिप्कार्ट पर कई सारे बैंक के क्रेडिट कार्ड पर 10% तक डिस्काउंट मिल जाता है.
ऐसी ढेर सारी खबरों पर सटिकतम टिप्पणी के साथ Article को पढ़ने के लिए हमारे प्लेटफार्म khabrfactory.com के साथ जुड़े रहे धन्यवाद!