Table of Contents
Dunki First Review Out: हमारे एक और बेहतरीन Article में आपका स्वागत है. आज के इस Article में हम Dunki फर्स्ट रिव्यू (Dunki First Review) के बारे में बात करने जा रहे हैं. जब से शाहरुख खान के Movie Dunki की घोषणा हुई है, तब से यह सुर्खियों में बनी हुई है. प्रतिदिन इससे संबंधित कुछ ना कुछ खबरें मीडिया हमारे समक्ष रख रही है. अभी हाल ही में इस Movie का एक गाना भी release किया गया है. आज ऐसी खबर आ रही है कि Movie क्रिटिक्स ने इस Movie को देखा और Movie क्रिटिक्स ने इस Movie की खूब सराहना की. आपको बता दे यह Movie क्रिटिक्स के उम्मीद पर खरी उतरी है.
कई लोगों ने इस Movie को 5 स्टार तक दिए हैं. इस Movie को भर भर के लोगों द्वारा सराहना प्राप्त हो रही है. यह Movie बॉक्स ऑफिस पर 22 दिसंबर को release होनी है. Movie में हमें एक से बढ़कर एक दिग्गज कलाकार दिख जाएंगे. लोग इस Movie का बड़े ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस साल शाहरुख खान ने बॉक्स ऑफिस पर एक के बाद एक दमदार Movie दी हैं. इस साल पठान, जवान और अब Dunki दे रहे हैं. उनकी दोनों ही Movie पठान और जवान लोगों को काफी पसंद आई है.
Dunki First Review Out
Movie release होने से पहले ही Movie विशेषज्ञों और निर्मित इत्यादि को Movie विशेष रूप से दिखाई जाती है. ऐसा करने के पीछे का कारण बड़ा ही स्पष्ट है. ऐसा इसलिए किया जाता है ताकि इस Movie पर release होने से पूर्व ही Movie विशेषज्ञों की एक सटीकतम टिप्पणी प्राप्त की जा सके. ठीक उसी प्रकार से Dunki Movie के release से पहले ही इसे (Dunki First Review) क्रिटिक्स को दिखाया गया. क्रिटिक्स ने अपना इस पर रिएक्शन भी प्रदान किया है. ढेर सारे क्रिटिक्स से इसकी तारीफ की है. क्रिटिक्स ने कहा है कि यह एक बेहतरीन Movie होने वाली है लोगों को सदियों तक Movie याद रहेगी.
Dunki First Review पे मुकेश छाबड़ा का रिएक्शन
मुकेश छाबड़ा बॉलीवुड के जाने-माने कास्टिंग डायरेक्टर हैं. उन्होंने एक से बढ़कर एक Movie में कास्टिंग की है. वह भी इस Movie की स्क्रीनिंग में शामिल थे. Movie देखने के बाद उन्होंने भी अपना रिएक्शन प्रदान किया है. मुकेश छाबड़ा कहते हैं कि मुझे यह Movie काफी पसंद आई है. लोगों को यह Movie देखने के बाद भी वर्षों तक याद रहेगी. इस Movie में हमें शाहरुख खान की बेहतर अभिनय देखने को मिलेगी. साथ ही एक अच्छी कहानी को बड़े ही प्रयोगात्मक तरीके से परोसा जा रहा है.
Dunki Release Date में कंफ्यूजन
Dunki First Review आने के बाद लोगो में इसकी और चर्चा हो रही है. कुछ लोगों को अभी भी कंफ्यूजन बनी हुई है. सर्वप्रथम इस Movie को 21 दिसंबर को release किया जाना था. एक रिपोर्ट के अनुसार यह Movie 22 दिसंबर को release होगी. वहीं दूसरी तरफ कुछ रिपोर्टर्स इस बात का भी दावा कर रही है कि Movie 22 दिसंबर को भी नहीं release होगी, बल्कि इस Movie को एक दूसरी डेट पर release किया जाएगा. कुछ रिपोर्टर्स ऐसी भी दावा करती है कि यह Movie 25 दिसंबर को release की जाएगी. हालांकि ऑफीशियली अभी तक यही कहा गया है कि 22 दिसंबर को ही release होगी.
Dunki Casting
Dunki Movie में हमें एक से बढ़कर एक बेहतरीन अभिनेताओं की सूची देखने को मिलेगी. इसमें हमें शाहरुख के साथ ही तापसी पन्नू और स्पेशल अपीयरेंस में विकी कौशल जैसे दमदार अभिनेता दिखेंगे वहीं दूसरी तरफ हमें बोमन ईरानी जैसे कलाकार भी देखने को मिलेंगे.
Actor | Character |
Shah Rukh Khan | Hardayal “Hardy” Singh Dhillon |
Taapsee Pannu | Manu |
Vicky Kaushal | Sukhi |
Boman Irani | Gulati |
Vikram Kochhar | Buggu Lakhanpal |
Anil Grover | Balli |
Jyoti Subhash | Buggu’s Grandmother |
Our Telegram Channel Link | Click Here |
डंकी फिल्म डायरेक्टर
इस Movie को बॉलीवुड के एक बेहतरीन डायरेक्टर राजकुमार हिरानी ने डायरेक्ट किया है. राजकुमार हिरानी बॉलीवुड के जाने-माने डायरेक्टर है. इन्होंने एक से बढ़कर एक बेहतरीन Movie का निर्देशन किया है. यह अपनी Movie में विभिन्न प्रकार के प्रयोग करने के लिए जाने जाते हैं. राजकुमार हिरानी अपनी Movie के माध्यम से एक अव्वल दर्जे की कहानी को लोगों के समक्ष प्रस्तुत करने में सक्षम होते हैं. इनके द्वारा कही गई कहानी लोगों को काफी हद तक पसंद आती हैं.
ऐसे ही बेहतरीन Article को पढने के लिए जुड़े रहे Khabrfactory.com पर !