Table of Contents
Dunki OTT Release: बॉलीवुड के बादशाह Shahrukh Khan ने इस साल अपने नाम कर लिया है। उनकी साल की शुरुआत में release हुई Movie पठान ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी। उसके बाद उनकी Movie जवान release हुई जो सुपरहिट रही है और अभी भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। जवान का जलवा कायम ही था कि शाहरुख ने इस साल की अपनी तीसरी Movie Dunki की घोषणा कर दी है। यह Movie क्रिसमस के मौके पर सिनेमाघरों में release होगी।
Dunki को लेकर फैंस पहले से ही काफी उत्साहित हैं। हालांकि, Movie अभी release नहीं हुई है और इसके (Dunki OTT Release) OTT rights को लेकर खबरें सामने आ गई हैं।
Dunki OTT Release – नेटफ्लिक्स ने नहीं, जियो सिनेमा ने खरीदे ‘डंकी’ के राइट्स?
Shahrukh Khan और तापसी पन्नू की Movie Dunki की OTT release को लेकर खबरें सामने आई हैं। द सियासत डेली की रिपोर्ट के मुताबिक, इस Movie के डिजिटल rights netflix ने नहीं, बल्कि जियो सिनेमा ने खरीदे हैं। रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया है कि ‘Dunki’ के डिजिटल rights 155 करोड़ में जियो सिनेमा ने खरीदे हैं।
इससे पहले Shahrukh Khan की Movie जवान के OTT rights भी netflix ने खरीदे थे। ऐसे में Dunki के डिजिटल rights जियो सिनेमा के पास जाने से एक नई मुकाबले की शुरुआत हो गई है।
जवान-पठान को भी धूल चटा देगी डंकी
जवान के निर्देशक एटली ने कहा कि Dunki जवान और पठान से भी ज्यादा कमाएगी। उन्होंने कहा कि यह एक अच्छा सिस्टम है कि हम अपनी हर अगली Movie के साथ बेहतर करें। उन्होंने कहा कि वह भी अपनी अगली Movie के साथ जवान से आगे निकलना चाहते हैं।
एटली ने Shahrukh Khan की तारीफ करते हुए कहा कि उन्हें नहीं लगता कि दुनिया में किसी के पास भी एक ही साल में तीन 1000 करोड़ रुपये की Movie release करने का रिकॉर्ड होगा। उन्होंने Shahrukh Khan को आने वाले समय के लिए शुभकामनाएं दीं।
Dunki OTT Release – इतने करोड़ में बिके ‘डंकी’ के डिजिटल और सैटेलाइट राइट्स?
Shahrukh Khan की Movie Dunki के सैटेलाइट और डिजिटल rights दोनों 230 करोड़ रुपए में बिके हैं। हालांकि, OTT rights को लेकर अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।
Dunki एक कॉमेडी-एक्शन Movie है, जिसका निर्देशन राजकुमार हिरानी कर रहे हैं। Movie में Shahrukh Khan, तापसी पन्नू, विक्की कौशल, दिया मिर्जा, बोमन ईरानी, धर्मेंद्र, सतीश शाह और परीक्षित सहानी अहम भूमिकाओं में हैं। Movie 23 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में release होगी।
Dunki Movie Trailer
हम आशा करते हैं कि इस आर्टिकल से आपको अच्छी जानकारी मिल गयी होगी, इसे अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करें ताकि उन्हें भी अच्छी जानकारी मिल सके।
सिनेमा और मनोरंजन से संबंधित ऐसी ढेर सारी खबरों पर सटिकतम टिप्पणी के साथ Article को पढ़ने के लिए हमारे प्लेटफार्म khabrfactory.com के साथ जुड़े रहे धन्यवाद!