Jio Bharat Phone-इस फ़ोन को जुलाई 7, 2023 को लांच किया गया था, इस फ़ोन मे गूगल apps का सपोर्ट मिलता है, और इसमें Android Go 12 का ऑपरेटिंग सिस्टम भी मिल जाता है, जो की भारत की पहली Android सपोर्ट करने वाली कीपैड फ़ोन है, इस फ़ोन में 512MB के RAM के साथ 32 GB का स्टोरेज भी दिया जा रहा है, इस फ़ोन में गूगल के महत्वपूर्ण apps पहले से ही इनस्टॉल कर दिए गए है, यह फ़ोन कालिंग, मैसेजिंग, ब्राउज़िंग, सोशल मीडिया apps को चलाने में सक्षम है, यह फ़ोन खासकर उन लगो के लिए बनाया गया है, जो 4G इन्टरनेट तक पहुंचना तो चाहते है, पर महंगे स्मार्टफोन नहीं खरीद सकते, इसी कारण JIO ने वह सारे फीचर्स जो महंगे स्मार्टफोन में हुआ करते थे, लगभग उन सारे फीचर्स को Jio Bharat Phone में दे दिया है. इस फ़ोन में आईपीएल, इंटरनेशनल क्रिकेट, बिग बॉस ott, नयी मूवी, जैसे खेल और एंटरटेनमेंट, शो देख सकते है, इस फ़ोन में आप एक sim ही यूज़ कर सकते है.
Jio Bharat Phone Display & Camera
Jio Bharat Phone Display-इस फ़ोन में 1.77 इंच का TFT टाइप डिस्प्ले मिलता है, जिसमे 128 x 160 पिक्सेल रेज़ोलुसन और 116 ppi का पिक्सेल डेंसिटी मिल जाता है.
Jio Bharat Phone Camera-इस फ़ोन के रियर में एक कैमरा मिलता है, जो 0.3 मेगापिक्सेल का है, इसी के साथ इसके कैमरा में डिजिटल ज़ूम का फीचर भी मिल जाता है.
Jio Bharat Phone Battery & Multimedia
Jio Bharat Phone Battery-इस फ़ोन में 1000 mAH की बड़ी बैटरी मिल जाती है, जो की एक कीपैड फोन के हिसाब से बड़ी है, इस फ़ोन की बैटरी को बहार भी निकल सकते है.
Jio Bharat Phone Multimedia-इस फ़ोन के मल्टीमीडिया में FM रेडियो के साथ 3.5 mm का हैडफ़ोन जैक भी मिल जाता है, इस फ़ोन में आप MP3 म्यूजिक फॉर्मेट में गाने सुन सकते है.
Jio Bharat Phone Price
Jio Bharat Phone Price-इस फ़ोन में दो कलर आप्शन मिल जाते है, जिसमे पहला ब्लू और दूसरा ब्लैक है, इस फ़ोन की कीमत ₹999 रूपए है, जिसे आप अपने नजदीकी jio स्टोर या फिर किसी भी ऑनलाइन शौपिंग प्लेटफार्म पर खरीद सकते है.