5 Best Smart TV Under 20000-
आज हम बात करने वाले है, 20000 रुपये के अन्दर में 5 सबसे बेस्ट TV जो आपके बजट और उपयोग के हिसाब से बेस्ट हो, इस 5 बेस्ट TV के लिस्ट में Acer, Kodak, Redmi जैसे कम्पनियों के TV सामिल है, और यह सभी TV एक स्मार्ट TV होने वाले है, क्युकी आज के समय कौन सादा डिश TV खरीदना पसन्द करेगा, और इस सभी TV में बड़ी Screen मिल जाता है, इस लिस्ट में तीन ऐसे TV है, जिसमे आप 4k ग्राफिक्स का मजा भी उठा सकते है, चलिए शुरू करते है, इस लिस्ट की पहली TV से.
Acer 4k smart TV
Acer 4k smart tv– इस TV में 43 Inch का एक बड़ा Screen मिल जाता है, जिसमे 4k अल्ट्रा HD डिस्प्ले मिलता है, इसी के साथ इसमें 60 GHZ का रिफ्रेश रेट मिलता है, जो इसके परफॉरमेंस को काफी स्मूथ बनाता है, इसमें 178 डिग्री का वाइड एंगल व्यू भी मिल जाता है, जिससे आप TV को किसी भी कोने से देखते है, तो अच्छा व्यू मिल जायेगा, इसमें डॉल्बी विज़न, MCME और 1.07 बिलियन कलर भी मिल जाते है, यह ₹20000 के अन्दर एकलौता ऐसा TV है, जिसमे डॉल्बी विज़न दिया जा रहा है, इस TV में सुपर ब्राइटनेस, माइक्रो डिमिंग मिलता है, इसी के साथ इसमें Google TV मिल जाता है, जिसे चलाने के लिए 2GB का RAM और 64 Bit Quad Core Processor मिल जाता है. बात करें इस TV की कीमत की तो यह TV Amazone पे ₹19,990 का मिल जायेगा.
Kodak 4k Smart Android TV
Kodak 4k Smart Android TV- यह TV इस लिस्ट का सबसे अफोर्डेबल TV है, इसमें 40 Inch का एक बड़ा फुल HD Screen मिल जाता है, साथ में ही 60 GHZ का रिफ्रेश रेट मिल जाता है, जो की इस प्राइस पॉइंट पे काफी अच्छी चीज़ है, इसमें A+ ग्रेड पैनल और साथ में स्ली और स्टाइलिश डिजाईन मिल जाता है, इसमें 24W का साउंड आउटपुट मिलता है, इसमें तीन HDMI और दो USB पोर्ट मिलते है, इसी के साथ इसमें Android TV का ऑपरेटिंग सिस्टम मिल जाता है, जिससे हम वौइस् सर्च, अमाजोन प्राइम विडियो, Google प्ले, क्रोमकास्ट, जैसे फीचर्स का इस्तेमाल इसमें कर सकते है, बात करें इसकी केम्मत की तो यह मात्र ₹15,499 का मिल जायेगा.
iFFalcon 4k Smart TV
iFFalcon 4k Smart TV-इस TV में 43 Inch का 4k TV मिलता है, इसमें 300 nits की अधिकतम ब्राइटनेस है, इसमें 60 GHZ का रिफ्रेश मिल जाता है, इसमें Android v11 का सपोर्ट मिल जाता है, इसमें दो HDMI और एक USB पोर्ट मिलता है, इसी के साथ इसमें 20W का ऑडियो आउटपुट मिलता है, इसमें 2GB की RAM और 8GB की इंटरनल स्टोरेज भी मिल जाती है, जिससे यह प्रॉपर Android TV बन जाता है, बात करें इसकी कीमत की तो यह ₹19,999 का मिल जायेगा.
Redmi Smart TV 5A Series
Redmi Smart TV 5A Series-बात करें रेड्मी के इस TV की तो, इसमें 40 Inch के फुल HD डिस्प्ले के साथ साथ 60 GHZ का रिफ्रेश रेट भी मिल जाता है, यह एक v पैनल डिस्प्ले है, लेकिन इसका व्यू काफी अच्छा है, इसमें दो HDMI और दो USB पोर्ट और ड्यूल बैंड Wi-Fi के साथ ब्लूटूथ 5.0 का भी सपोर्ट मिल जाता है, इसमे 24W का डॉल्बी ऑडियो सिस्टम मिल जाता है, और इसके साथ इसमें Android v11 भी मिल जाता है, और इसमें रेगुलर अपडेट देखने को मिल जाते है, बात करें इसकी कीमत की तो यह मात्र ₹18,999 में मिल जायेगा.
Kodak 40 Inch Smart TV
Kodak 40 Inch Smart TV-इसमें भी 43 Inch का 4k Screen मिलता है, जिसके साथ 60 GHZ का रिफ्रेश रेट मिल जाता है, इसमें डी पैनल का डिस्प्ले मिलता है, जो HDR10+ को सपोर्ट करता है, इसमें 1 बिलियन प्लस कलर मिल जाते है, और इसमें 400 nits का अदिकतम ब्राइटनेस मिल जाता है, इसमें Android OS मिल जता है, जिसके साथ 2GB का RAM और 8GB का इंटरनल स्टोरेज मिलता है, इसमें क्रोमेकास्ट, Google असिस्टंट और नेटफ्लिक्स, डिज्नी प्लस हॉटस्टार, जी 5, सोनी लिव, प्राइम विडियो, जैसे काफी सारे apps का सपोर्ट मिल जाता है.यह TV ₹17,999 में मिल जायेगा.